यदि आप गांव के विकास के लिए सीरियस है, तो VDO यानी कि ग्राम विकास अधिकारी बनकर कर ग्रामीण विकासस में अपना योगदान दे सकते है, यदि आपको पता नही कि village development officer क्या होता है और FULL FORM क्या है, तो आज के पेज में सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करायेगें। ग्राम विकास अधिकारी से जुड़े कई ऐसे सवाल जो आपके मन में आ रहे है, VDO बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तथा ग्राम विकास अधिकारी के क्या कार्य होते हैं आदि। |
VDO अधिकारी के कार्य |
Vdo kaise bane
VDO के लिए Eligibilty
* ग्राम पंचायत अधिकारी अर्थात VDO बनने के लिए उम्मीदवार 12th पास होना चाहिए. इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास CCC कम्प्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना चाहिए है.
आयु सीमा
VDO अधिकारी बनने के लिये उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना होनी चाहिए.
लेकिन OBC Category के लिये यहाँ पर 3 साल की छूट दी गयी है जबकि SC/ST Category के उम्मीदवार के लिये 5 साल की छूट दी गयी है.
https://alltypegk.com/uttarakhand-gk-pdf/
परीक्षा की चयन प्रक्रिया
VDO अधिकारी बनने के लिये उम्मीदवार को सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होना पडता है, तथा परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार भी देना पडता है, उसके उपरान्त मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदक का चयन किया जाता है।
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
लिखित परीक्षा 1 घण्टे तीस मिनट की होती है. इस परीक्षा में Hindi और Writing Ability से सम्बंधित पूछे जाते है
लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिये बुलाया जाता है जहाँ पर उनसे अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है. इंटरव्यू के लिये भी 20 अंक निर्धारित किये गए है जो कि आपके इंटरव्यू पर निर्भर करते है.
Vdo kaise bane
https://alltypegk.com/history-gk-question/
शारीरिक परीक्षण
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार को अंतिम चरण शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है. इस शारीरिक परीक्षण में 01 मील दौड़, लम्बा कूद, 04 मील सायकिल रेस एवं 02 मील टहलना आदि शामिल होते है.
VDO अधिकारी की सैलरी
राज्य सरकार के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को 5200 से 20200 तथा ग्रेड 2000 दिया जाता है, इसके अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी को अपने परिवार तथा स्वयं के इलाज की व्यवस्था हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जाती है,
इस पेज पर हमने अकव बनने की पूरी जानकारी दी गयी है, VDO से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गयी है, यदि आपको VDO से सम्बन्धित पुराने सालो की पेपर चाहिए है, तो हमे कमेण्ट करे, तथा इस पेज को अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे, जिससे उनको भी इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
Best 1000+ Computer gk in hindi
math formula chart in hidi pdf
BEST CRICKET RELATED QUESTIONS