Math आज के दौर में एक ऐसा टाॅपिक है, जो ज्यादातर परीक्षाओं में अवश्य ही पूछां जाता है, यदि आपने math के समस्त टाॅपिको को बारीकी से तैयार कर लिया जाता है, तो आपका सलेक्शन होने से कोई रोक नही सकता है, आज के ब्लाग पर हम लेकर आये है, Stock and Shareसे सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशन कृपया ध्यान से पढिए, तो चलिए शुरू करते है, आज का ब्लाग……….Difference Stock and Shareआवश्यक तथ्य एवं सूत्र किसी कारखाने अथवा कम्पनी को चलाने के लिए अत्यधिक धन की आवश्यकता होती है। कुछ लोग भी इसे चलाना चाहें तो इतना धन इकट्ठा करना इनके सामथ्र्य से बाहर होता है। अतः कुछ लोग मिलकर एक कम्पनी बना लेते है तथा कम्पनी को चलाने हेतु इसके बारे में विस्तार से अपनी योजनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत करते है तथा पब्लिक को इसमें धन लगाने के लिए आमन्त्रित करते है। इसके लिए निम्नलिखित तथ्यों का जानना आवश्यक है। (i) स्टाॅक अथवा पूँजी: कम्पनी चलाने हेतु जिस कुल धन की आवश्यकता होती है, उसे स्टाॅक अथवा पूँजी कहते है। (iii) लाभांश: कम्पनी द्वारा अर्जित कुल वार्षिक लाभ में से कुछ भाग शेयर धारकों में बाँट दिया जाता है। इसे लाभांश कहते है यह प्रायः प्रतिशेयर अथवा शेयरों के कुल अंकित पूँजी की प्रतिशतता के रूप में दिया जाता है। What is Stocks? Definition of Stocks, Stocks Meaning(iv) प्रत्यक्ष मूल्य अथवा अंकित मूल्य: शेयर सर्टीफिकेट पर छपे मूल्य को उस शेयर का अंकित मूल्य कहते है। (vi) किसी शेयर के विक्रय मूल्य को कहते है। उदाहरण: (i)रू 8 अधिमूल्य का अर्थ है, अंकित मूल्य से रू 8 अधिक |
Stocks and Shares
साधिक उदाहरण
प्र01- रू 5400 के 9 % स्टाॅक् का रू 90 पर मूल्य कितना 5 होगा? Stock and Share
हलः रू 100 के स्टाॅक का मूल्य = रू 90
रू 5400 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 90/100 x 5400) = रू 4860
प्र02- रू 7000 के 8 % स्टाॅक का 3 अधिमूल्य पर मूल्य क्या होगा? Stock and Share
हलः रू 100 के स्टाॅक का मूल्य = रू 103
रू 7000 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 103/ 100 x 7000) = रू 7210
प्र03- रू 4500 के 6% स्टाॅक का मूल्य 10 अवमूल्य पर कितना होगा?
हलः रू 100 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 100 – 10) = रू 90
रू 4500 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 90/100 x 4500) = रू 4050
प्र04- रू 5000 का 8% स्टाॅक 120 पर खरीदने हेतु कितने धन की आवश्यकता होगी, जबकि दलाली 2% हो? Stock and Share
हलः रू 100 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 120 + 2/100 x 120) = रू 122.40
रू 5000 के स्टाॅक का मूल्य = रू ( 122.40/100 x 5000) = रू 6120
प्र05- रू 15000 के 9 % स्टाॅक को 10 अवमूल्य पर बेचने से कितने धन की प्राप्ति होगी जबकि दलाली 2 % हो? Stock and Share
हलः रू 100 के स्टाॅक का विक्रय मूल्य = रू { ( 100-10) – ( 2/100 x 90)} = रू (90 -1.80) = रू 88.20
रू 15000 के स्टाॅक का विक्रय मूल्य = रू ( 88.20/100 x 15000) = रू 13230
प्र06- रू 105 पर 8 % स्टाॅक में रू 6300 निवेश करने पर वार्षिक आय कितनी होगी? Stock and Share
हलः रू 105 निवेश करने पर आय = रू 8
रू 6300 निवेश करने पर आय = रू ( 8/105 x 6300) = रू 480
What is Stocks and Shares
प्र07- निम्नलिखित में से किस स्टाॅक में धन लगाना अधिक लाभप्रद है। 112 पर 8 % स्टाॅक में अथवा 120 पर 10% स्टाॅक में?
हलः माना प्रत्येक स्टाॅक में निवेशित धन = रू ( 112 x 120)
प्रथम स्टाॅक से आयः
रू 112 निवेश करने में वार्षिक आय = रू 8
रू (112 x 120) निवेश करने पर वार्षिक आय = रू ( 8/112 x 112 x 120) = रू 960
द्वितीय स्टाॅक से आय:
रू 120 निवेश करने पर वार्षिक आय = रू 10
रू ( 112 x 120) निवेश करने पर वार्षिक आय = ( 10/120 x 112 x 120) = रू 1120
स्पष्ट है कि 120 पर 10 % स्टाॅक में धन लगाना अधिक लाभप्रद है।
प्र08- रू 10 वाले 96 शेयरों का 3/4 अवमूल्य पर क्रय मूल्य कितना होगा, जबकि दलाली 1/4 प्रति शेयर हो?
हलः 1 शेयर का क्रय मूल्य = रू ( 10 – 3/4 + 1/4) = रू 19/2
96 शेयरों का क्रय मूल्य = रू ( 19/2 x 96) = रू 912
What is the difference between stock and shares
मिती काटा (TRUE DISCOUNT) कैलेण्डर ( CALENDAR ) चक्रवृद्धि ब्याज ( COMPOUND INTEREST ) साधारण ब्याज (SIMPLE INTEREST)
धारा तथा नाव सम्बन्धी प्रश्न ( BOATS AND STREAMS ) रेल सम्बन्धित प्रश्न (PROBLEMS ON TRAINS) पाईप तथा टंकी के प्रश्न (PIPES & CISTERNS)
समय तथा दूरी ( TIME AND DISTANCE) समय तथा कार्य (TIME & WORK) मिश्र समानुपात (COMPOUND PROPORTION) HCF AND LCM
अनुपात तथा समानुपात (RATIO AND PROPORTION) PARTNERSHIP (साझा) लाभ तथा हानि (PROFIT AND LOSS) आयु सम्बन्धी प्रश्न (PROBLEMS ON AGES)
संख्याओं पर आधारित प्रश्न ( PROBLEMS ON NUMBERS) Average in Maths (Definition, Symbol, Formula & Examples) AVERAGE -औसत
SIMPLIFICATION ( सरलीकरण ) (DECIMALS FRACTIONS) दशमलव भिन्नें Number Syste TRIGONOMETRY Basic Math Formulas
Study करने के लिए आज बहुत सारे तरीके आ गये है, जिनमें एक सवसे महत्वपूर्ण तरीका यह भी है, आप ब्लाग पर अपनी किसी भी तरह की पढाई पूर्ण कर सकते है, आज के ब्लाग पर हम लेकर आये है, स्टाॅक तथा शेयर (STOCK AND SHARES) आपको सफल होना है,तो आपको अपना सम्पूर्ण ध्यान पढाई पर लगाना, मैथ से सम्बन्धित समस्त टाॅपिको पर ब्लाक तैयार किये गये है, यदि आपको हमारा ब्लाग अच्छा लगता है, तो इसे जरूय शेयर करे जिससे किसी और की भी मदद हो सके आपको किसी और टाॅपिका पर कोई भी पी0डी0ए0 चाहिए तो हमें कमेण्ट करे………………..