ssc kya hai-ssc kya hota hai

 

Table of Contents

SSC क्या होता है ? स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों / अधिकारियों की भर्ती करता है। SSC प्रत्येक वर्ष परीक्षाओ का आयोजन करता है। केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारी/स्टेनो/डाटा आपरेटर तथा अन्य पदो पर भर्ती करता है, UPSC के बाद सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखो छात्र/छात्राऐं परीक्षा देते है।

ssc kya hai

एसएससी की स्थापना कब हुई ?
SSC की स्थापना 4-11-1975 को भारत सरकार के द्वारा की गयी थी। SSC स्थापना के 46 वर्ष का समय हो गया है। इस समय में SSC ने कई कर्मचारियो/अधिकारियो की नियुक्तियां कर चुका है। एसएससी को “Subordinate Services Commission” के नाम जाना जाता हैं।

SSC परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

ssc gd kya hai

 

combined higher secondary level {CHSL} 10+2
combined graduate eevel examination {CGL}
etenographer grade “c” – “d” exam
multi-tasking {non-Technical} staff examination
ims scientific assistant exam
ss constable {GD} IN cacp, nia And ssf exams
section officer {Audit/commercial} examination
food corporation of india {FCI} exam
junior engineer {civil & Electrical} exam
junior translator {CSOLS} / junior hindi translator exam
lower division grade limited departmental competitive examination {ldc}
ssc direct recruitment {selection post}
sub inspector in cpo exam

ssc परीक्षा क्या है ?
भारत में उच्च पदो के लिए SSC in Hindi परीक्षा दो पैर्टन पर आयोजित की जाती है। टीयर 1, 2 आदि जैसे चरणों में विभाजित किया गया है, परीक्षा उत्र्तीण करने के बाद इंटरव्यू और कुछ पदों में स्किल टेस्ट भी लिया जाता है SSC परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाता है, जिसमें विकल्प टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षार्थी अपनी भाषा चुन सकता हैं। प्रत्येक परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या एवं समय अलग-अलग होता है। SSCपरीक्षा के लिए इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस मुख्य हैं, मैरिट के आधार उम्मीदवारों का SSC में यन किया जाता है।

ssc chsl kya hai

योग्यता SSC ke liye  होती है।

राष्ट्रीयता/नागरिकता– एसएससी- के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता– शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है शैक्षणिक योग्यता पोस्ट पर भी निर्भर करती है, जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं।
आयु सीमा– अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित वर्गो के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है)।

 Salary & Job Profile SSC

Pay Level-8: Grade Pay– ₹ 4800, Pay Scale– ₹ 47600 to ₹ 151100.
Post NameMinistry/DepartmentSalary in hand
Assistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AGX: ₹ 65,318
Y: ₹ 59,434
Assistant Accounts OfficerIndian Audit & Accounts Department under C & AGZ: ₹ 55,626
Pay Level-7: Grade Pay – ₹ 4600, Pay Scale– ₹ 44900 to ₹ 142400.
Post NameMinistry/DepartmentSalary in Hand
Assistant Section OfficerCentral Secretariat ServiceX: ₹ 61,888
Assistant Section OfficerIntelligence BureauY: ₹ 58,296
Assistant Section OfficerMinistry of RailwayZ: ₹ 54,704
Assistant Section OfficerMinistry of External Affairs
Assistant Section OfficerAFHQ
AssistantOther Ministries/ Departments / Organizations
AssistantOther Ministries/ Departments / Organizations
Assistant Section OfficerOther Ministries/ Departments / Organizations
Inspector of Income TaxCBDT
Inspector, (Central Excise)CBIC
Inspector (Preventive Officer)CBIC
Inspector (Examiner)CBIC
Assistant Enforcement OfficerDirectorate of Enforcement, Department of Revenue
Sub InspectorCentral Bureau of Investigation
Inspector PostsDepartment of Post
InspectorCentral Bureau of Narcotics

Pay Level-6: Grade Pay – ₹ 4200, Pay Scale– ₹ 35400 to ₹ 112400.

Post NameMinistry/DepartmentSalary in Hand
AssistantOther Ministries/ Departments/ OrganizationsX: ₹ 49,543
Assistant/ SuperintendentOther Ministries/ Departments/ OrganizationsY: ₹ 44,636
Divisional AccountantOfficers under C & AGZ: ₹ 41,804
Sub InspectorNational Investigation Agency (NIA)
Junior Statistical OfficerM/o Statistics and Programme Implementation
Statistical Investigator Grade-IIRegistrar General of India
SSC CGL Salary for Group C Posts

Pay Level-5: Grade Pay – ₹ 2800, Pay Scale: ₹ 29200 to ₹ 92300.

Post NameMinistry/DepartmentSalary in Hand
AuditorOffices under C&AGX: ₹ 41,526
AuditorOther Ministry/ DepartmentsY: ₹ 37,115
AuditorOffices under CGDAZ: ₹ 34,779
AccountantOffices under C&AG
Accountant/Junior AccountantOther Ministry/ Departments
Pay Level-4: Grade Pay – ₹ 2400, Pay Scale: ₹ 25500 to ₹ 81100.
Post NameMinistry/DepartmentSalary in Hand
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksCentral Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadresX: ₹ 36,742
Tax AssistantCBDTY: ₹ 32,627
Tax AssistantCBICZ: ₹ 30,587
Sub-InspectorCentral Bureau of Narcotics
Upper Division ClerksDte. Gen Border Road Organization (MoD)

 

SC CGL House Rent Allowance (HRA)
Indian Government are classified the Indian cities by ranking system to allocate house rent allowance to government employees. The cities are classified into class X, Y and Z, which based on population, cost of living and urbanization. In the below table, see house rent allowance (HRA) percentage according to city.
Category of CitiesBefore 7th pay commission HARAfter 7th pay commission HAR
X30%24%
Y20%16%
Z10%8%
 Traveling Allowance Ssc Cgl
According to cities classification, travelling allowance are given below table.
Category of CitiesBefore 7th pay commission TAAfter 7th pay commission TA
X₹ 1600₹ 3600
Y₹ 800₹ 1800
Z₹ 800₹ 1800
Class X Cities: Bangalore, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai, Ahmedabad, Pune and Visakhapatnam
Class Y Cities: Jalandhar, Jammu, Jamnagar, Jamshedpur, Jhansi, Jodhpur, Kakinada, Kannur, Kanpur, Kochi, Kolhapur, Kollam, Kozhikode, Kurnool, Ludhiana, Lucknow, Madurai, Agra, Malappuram, Mathura, Goa, Mangalore, Meerut, Moradabad, Mysore, Nagpur, Nanded, Nashik, Nellore, Noida, Patna, Pondicherry, Purulia Prayagraj, Raipur, Rajkot, Rajahmundry, Ranchi, Rourkela, Salem, Sangli, Shimla, Siliguri, Solapur, Srinagar, Thiruvananthapuram, Thrissur, Ajmer, Aligarh, Amravati, Amritsar, Asansol, Aurangabad, Bareilly, Belgaum, Bhavnagar, Bhiwandi, Bhopal, Bhubaneswar, Bikaner, Bilaspur, Bokaro Steel City, Chandigarh, Coimbatore, Cuttack, Dehradun, Dhanbad, Bhilai, Durgapur, Erode, Faridabad, Firozabad, Ghaziabad, Gorakhpur, Gulbarga, Guntur, Gwalior, Gurgaon, Guwahati, Hamirpur, Hubli–Dharwad, Indore, Jabalpur, Jaipur, Tiruchirappalli, Tiruppur, Ujjain, Bijapur, Vadodara, Varanasi, Vasai-Virar City, Vijayawada, Vellore, Warangal and Surat.
Class Z Cities: All other cities.

ssc chsl kya hota hai

SSC Exam का सिलेबस
SSC kya hota hai i परीक्षाओं के लिए सिलेबस
1- सामान्य ज्ञान (General Awerness)
2-गणित (Quantitative Apptitude)
3-अंग्रेजी (English)
4-तर्कशक्ति (Reasoning)

SS Exam की तैयारी करनें के लिए आप परीक्षा के पैटर्न को ध्यानपूर्वक देख ले, किताबो इंटरनेंट पर आसानी से प्राप्त हो जाती है,यदि आपके द्वारा SSC Exam की तैयार सम्पूर्ण मन के साथ करते है, तो आपका चयन होने से कोई भी रोक नही सकता, इसलिए इस परीक्षा के लिए मन में कोई भ्रम न रखे, कि यह बहुत कठिन परीक्षा है, लोगो की कम सुने और दृढ निश्चय के साथ आज से SSC Exam की तैयारी में लग जाये।

SSC के द्वारा आयोजित की जाने वाले Exam

SSC CGL
स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, SSC जिसका आयोजन देश भर में होता है। SSC के जरिए, आप ग्रुप B & C प्रोफाइल के तहत केन्द्र सरकार में नौकरियाँ प्राप्त कर सकते हैं। SSC परीक्षा आगे टीयर I, टीयर II, टीयर III और टीयर IV में विभाजित है। पहले दो लेवल कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जबकि टीयर- III पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। जो Student पहले तीन स्तरों को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रफ़िशन्सी या डेटा एंट्री स्किल परीक्षणों में अपीयर होना होगा। इस परीक्षा में आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना सबसे आवश्यक है।

SSC CHSL
यदि आप बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके है, और आप एक यदि केन्द्र सरकार में नोकरी करना चाहते है, तो 12बी के बाद आप SSC CHSL आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से एक प्रतिष्टित जाॅब जैसे Data entry oprator, & Lower Division Cleark के पदो पर भारत सरकार के अधीन कार्यालयों में जाॅव पा सकते है। ऐसे छात्र/छात्रा जिनके द्वारा 12वी पास कर लिया गया है, और उनकी उम्र 18 से 27 बर्ष हो वह इस परीक्षा के लिए एप्लाई कर सकते है, परीक्षा दो चरणो में होती है, टीयर-1 और टीयर-2 तथा उसके बाद स्क्लि टेस्ट या टाईपिंग टेस्ट भी होता हैं

ssf full form in ssc gd

SSC जूनियर इन्जीनियरिंग (J E )

यदि आप ने तकनीकी योग्यता में स्नातक किया है, और आप एक अच्छे जाॅच प्रोफाईल की सर्च कर रहे है, तो आपके लिए SSC JE से अच्छा कोई भी आप्सन नही हो सकता है, SSC प्रत्येक वर्ष SSC JE की विज्ञप्ति निकालते है, यदि आपकी योग्यता तकनीकी है, तो आप इसमें एप्लाई कर सकते है, यदि आपके पास B.Tech या Polytechnic की डिग्री है, तो आप इस परीक्षा के लिए योग्य है। SSC JE परीक्षा दो भागों में पूर्ण होती है, 1 सामान्य लिखित परीक्षा और 2 तकनीकी परीक्षा होती हैै। जिसका उद्देश्य तकनीकी ज्ञान का आकलन करना होता है। SSC Kya hai

स्टेनोग्राफी ‘C’ और ‘D’-SSC Exam
यदि आप केन्द्र सरकार के अधीन किसी भी अधिकारी के लिए स्टेनो की नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए SSC Stenographer ki परीक्षा बहुत ही सही है। जिन छात्रो को गणित Math बहुत मुश्किल लगता है, वह इस परीक्षा के लिए खास तौर पर तैयारी कर सकते है, इस परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिश्टित कार्यालयों के अधिकारियों के अधीन स्टेनो के पद पर भर्ती किया जाता है, इस परीक्षा में लिखित एवं स्टेनो टाईप का परीक्षण किया जाता है, उसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाता है, इस परीक्षा के लिए आप बारहवी के बाद स्टेनो का ज्ञान होना आवष्यक है

SSC-MTS ( मल्टी-टास्किंग )
ऐसी परीक्षार्थी जिनकी आर्थिक स्थित अच्छी नही अथवा वह जल्द से जल्द जाॅच करना चाहते है, तो उनके लिए SSC MTS बहुत ही बेस्ट है, यदि वह हाईस्कूल पास कर लिया है, और उनकी उम्र 18 से अधिक है, तो वह SSC MTS Kya Hota hai के लिए अप्लाई कर सकते है, SSC MTS के माध्यम से भारत सरकार के अधीन कार्यालयो में नियुक्ति की जाती है। जिसमें समय-समय पर वेतन वृद्वि और प्रोमेषन भी मिलता है। SSC MTS परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का सिलेक्शन भारत सरकार की अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए किया जाता है। यह परीक्षा दो विभागों में आयोजित की जाती है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। Ssc kya hai

SSC क्या है पूरी जानकारी

SSC Junior Hindi Translator
यदि आप SSC संस्थान में JHT (Junior Hindi Translator)की जाॅच पाना चाहते है, तो आपको जूनियर हिंदी अनुवादक बनने के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी अंग्रेजी विषय से संबंधित बैचलर की डिग्री प्राप्त होने चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने हेतु अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा के अंतर्गत 5 वर्ष & ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 वर्ष की छूट की अतिरिक्त छूट प्रदान है। Junior Hindi Translator बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हिंदी विषय के अंतर्गत होनी चाहिए। kya hai SSc

 (FCI) Examination SSC

SSC kya hai ग्रैजुएट उम्मीदवार जो फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी चाहते हैं, तो वह SSC परीक्षाओं में से SSC FCI का चयन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आपको शैक्षिक योग्यता के आधार पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल नौकरियों के लिए चुना जा सकता है। दोनों प्रो फाइल के लिए लिखित परीक्षा एक जैसी होती है। टेक्निकल प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों को डिसिप्लिन से गुजरना पड़ता है, जबकि नॉनटेक्निकल पदों के लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट क्वालीफाई करना जरूरी होता है। sSc kya hai

SSC Kya Hai【एसएससी क्या है】

 

SSC Calendar  आगामी परीक्षाऐं

S. N.name of examinationtier/phasedate of advt.month of exam
1combined graduate level examination – 2023Tier-I -{CBE}03/04/2023 –Monday01-07-2023
2combined  higher  secondary  {10+2} level examination – 2023Tier-I -{CBE}09/05/2023-Tuesday01-08-2023
3multi tasking {Non. Technical}  staff And  havaldar {CBIC-CBN} examination-2023Tier-I -{CBE}14/06/2023-Wednesday01-09-2023
4sub-inspector  in  Delhi  police  and  central  armed  police forces examination – 2023Tier-I -{CBE}20/07/2023-Thursday01-10-2023
5junior engineer {Civil- mechanical- electrical and quantityPaper-1 {CBE}26/07/2023-WednesdayOct_2023
6stenographer grade   {c} & {D} examination- 2023CBE02/08/2023-WednesdayOct_Nov- 2023
7junior hindi translator  junior   translator   And   senior hindi translator examination- 2023Paper-1 {CBE}22/08/2023-TuesdayOct_Nov- 2023
8constable {executive}   male\female    in    delhi    police examination,Paper-1 {CBE}01/09/2023-FridayNov_Dec- 2023
9multi-tasking staff {civilian} in delhi  police examination – 2023Paper-1 {CBE}10/10/2023-TuesdayDec_2023, Jan-2024
10grade  {c} stenographer  limited  departmental competitive examination. 2018_2019Paper-1 {CBE}01/09/2023-FridayFeb _Mar- 2024
11ssa\ udc   grade   limited   departmental   competitive Examination, 2018-2019Paper-1 {CBE}08/092023-FridayFeb _ Mar- 2024
12grade      “c”     stenographer     limited      departmental competitive examination,2020_2022Paper-1 {CBE}15/09/2023-FridayFeb _Mar- 2024
13jsa\ldc     grade     limited    departmental    competitive examination, 2019_2020Paper-1 {CBE}22/09/2023-FridayFeb _Mar- 2024
14central       secretariat       assistants’       grade       limited departmental competitive examination- 2018_2022Paper-1 {CBE}29/09/2023-FridayFeb _Ma- 2024
15jsa\ldc  grade    limited    departmental    competitive examination- 2021_2022Paper-1 {CBE}06/10/2023-FridayFeb _Mar-2024
16ssa\udc   grade     limited    departmental    competitive examination. 2020_2022Paper-1 {CBE}13/10/2023-FridayFeb_Mar_2024

 

 

 

 

 

SSC GK Question     rajasthan gk quiz    ठोस वस्तुओं के आयतन (VOLUME OF SOLIDS)     क्षेत्रफल (AREA)     महाजनी बट्टा (BANKER’S DISCOUNT)

स्टाॅक तथा शेयर (STOCK AND SHARES)    मिती काटा (TRUE DISCOUNT)   कैलेण्डर ( CALENDAR )   महाजनी बट्टा (BANKER’S DISCOUNT)

चक्रवृद्धि ब्याज(COMPOUND INTEREST )   साधारण ब्याज (SIMPLE INTEREST)     रेल सम्बन्धित प्रश्न (PROBLEMS ON TRAINS)

समय तथा दूरी ( TIME AND DISTANCE)    मिश्र समानुपात (COMPOUND PROPORTION)   समय तथा कार्य (TIME & WORK)   PARTNERSHIP (साझा)

लाभ तथा हानि (PROFIT AND LOSS)  आयु सम्बन्धी प्रश्न (PROBLEMS ON AGES)  संख्याओं पर आधारित प्रश्न ( PROBLEMS ON NUMBERS)

Categories SSC