science gk question in hindi_ gk trick science

Science GK-Science GK In Hindi-General Science for competitive exams

आज सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा कक्षाओं में विज्ञान के पाठ्यक्रम में science GK quiz in Hindi प्रश्न पूछेअवश्य ही आते है, यदि आपका Science GK में अच्छी पकड है, तो आपका स्कोर बहुत ही अच्छा हो जाता है, जिससे आपका किसी भी परीक्षा में चयन होने में बहुत ही आसानी हो जाती है, विज्ञान घटनाओं की खोज के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जाना बहुत ही आसान है। यदि आप अपने सलेक्शन की लिए गम्भीर है, तो आपका सेलेक्शन होने से कोई रोक नही सकता है, यदि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के प्रश्नो का उत्तर चाहिए जो हमे कमेण्ट करे, आपको समस्त पी0डी0एफ0 उपलब्ध करा दी जायेगी।

 

S.N.Qeus.Answer
1सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी में पायी जाती है ?हिरण
2आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ? सामान्य नमक
3मानव रक्त का pH होता है ?7-5
4कौन सा जानवर अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है ?कंगारू चूहे
5आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है ?संयुक्त राज्य अमरीका
6लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?फेरिक ऑक्साइड से, क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
7हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है ?नाभिकीय संलयन पर
8जीवन के भौतिक चरण को क्या कहा जाता है?प्रोटोप्लाज्म
9निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है ?विधुत
10इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?बैन्टिग ने
11कौन-सा पदार्थ पृथ्वी पर तीनों अवस्थाओं में है ?पानी (H20)
12सबसे बड़ी कोशिका है ?शुतुरमुर्ग का अंडा
13विधुत प्रेस का आविष्कार किसने किया था ? हेनरी शीले 
14वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किससे किया जाता है ?हाइड्रोजनीकरण से
15विधुत मोटर का क्या कार्य है ?विधुत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
16सबसे बड़ी मानव कोशिका है ?डिंब
17प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि ?क्योंकि  दाब अधिक  होता है
18कौन सी एक मिश्रधातु है ?स्टील
19सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है ?पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
20सबसे लंबी कोशिका है ?तंत्रिका कोशिका
21दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक में क्या होता है ?बढ़ता है
22निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?हास गैस (Laughing gas)
23मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि का क्या नाम है ?पिट्यूटरी
24मानव में मांसपेशियों की कुल संख्या होती है ?637
25‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौन सा नियम है ?तीसरा नियम
26कौन सा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?सोडियम
27पित्त का निर्माण किस भाग में होता है ?यकृत (Liver)
28दो कक्षीय हृदय वाला कशेरुकी है ?मछली
29ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है ?गंधक
30फेदम (Fathom) क्या है ?एक माप (Measure) है
31गोबर गैस का मुख्य संघटक है ?मीथेन 
32 सबसे छोटा उड़ने वाला पक्षी का क्या नाम है ?कीवी
33उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि ?लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
34 रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग किया जाता है ?भूकम्प की तीव्रता
35प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है ?नाइट्रोजन
36सौरोलॉजी का अध्ययन कहलाता है ?छिपकली
37रेडियोऐक्टिवता की खोज की थी ?हेनरी बेकरल ने
38डायनामाइट का आविष्कारक किसने किया  हैं ?अल्फ्रेड नोबेल
39सूर्य के प्रकाश मे कौन सी विटामिन पायी जाती है ? विटामिन D
40हार्मोन से निर्मित होते हैं ?अंतःस्रावी ग्रंथियां
41दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होती है ?पाँच
42 प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) किससे प्राप्त किया जाता है ?जिप्सम से
43हैली पुच्छल तारा  कितने वर्ष बाद दिखाई पडता है ?76 वर्ष
44 कौन सी ‘मास्टर ग्रंथि’ होती है ?पिट्यूटरी ग्रंथि
45पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है ?एक अवतल लेंस
46चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?लेसर किरणें
47HIV विषाणु से  रोग होता है ?एड्स (AIDS)
48शरीर की सबसे बड़ी रक्तवाहिनी होती है ?महाधमनी
49इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा एक समान होती है ?विशिष्ट गुरुत्व
50राडार  में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?विद्युत चुम्बकीय तरंगें
51रक्त का थक्का जमाने में कौन सा विटामिन सहायक है ?विटामिन
52कौन अशुद्ध रक्त वहन करता है?फुफ्फुसीय धमनी
53ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है ?उत्तल दर्पण
54आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?वायुमण्डल में उपस्थित धूल  कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
55‘एम्पियर सेकण्ड किसका मात्रक है ?आवेश की मात्रा
56विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ?डॉ क्रिस्टियन बर्नार्ड
57ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं ?उपधातु
58तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाते है, तो उसका पिच ?अधिक सुनाई देता है
59किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है ?किसी प्रकार का नहीं
60कौन सबसे पहले सूर्य के क्रोमोस्फीयर में खोजा जाना था ?हीलियम
61वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं ?थियोफ्रेस्टस
62सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जाता है ?जलाकर
63शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है ?वक्क (किडनी) के माध्यम से होता है
64सोडियम धातु को नीचे रखा जाता है ?केरोसिन
65किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होती है ?इस्पात में
66बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक होगा ?घट जाएगा
67पीतल मिश्र धातु होती है ?सस्ता और तांषा
68रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है ?पिचब्लेंड
69एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग होगा ?बढ़ जायेगा
70 गर्मियों में सफेद कपड़े ज्यादा क्यों पहने जाते हैं ?ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
71विधुत का सबसे अच्छा चालक क्या होता है?चाँदी
72सोडा वाटर में क्या होता है?कार्बन डाइऑक्साइड
73चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। तो इसकी आवाज़ पृथ्वी पर ?सुनाई नहीं देगी
74संतरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है ? Vitamin c
75ध्वनि को मापने की इकाई क्या होती है ?डेसीबल
76एल्युमिनियम का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अयस्क है ?बॉक्साइट
77चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण क्या है ?पलायन वेग
78चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं ?अल्ट्रासोनिक वेव की सहायता से
79वनस्पति विज्ञान की शाखा का क्या नाम है ?जिसमें शैवाल
80आवर्त सारणी को कितने आवर्त में विभाजित किया जाता है ?7
81यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल क्या होगा ?2% बढ़ जायेगा
82एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?बॉक्साइट
83दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का क्या नाम है ?बैक्टेरियम लैक्टिसिएसोडाइ
84उस प्रक्रिया का नाम क्या है जिसमें ऑक्सीजन को हटा दिया जाता है ?कमी
85एक लड़का झूला झूल रहा है। उसके पास एक अन्य लड़का आकर बैठ जाता है, तो झूले का आवर्तकालअपरिवर्तित रहेगा
86जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?कैल्सियम क्लोराइड
87मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है ?शर्करा(Sugar) की
88जंग लगना एक  प्रतिक्रिया है ?ऑक्सीकरण
89हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है ?अनुनाद के कारण
90कैलोरी की मापन इकाई होती है ?ऊष्मा
91भोपाल गैस दुर्घटना में मिक (MIC) का रिसाव हुआ था इस गैस का पूरा नाम क्या है ?मिथाइल आइसो सायनेट CH3NCO
92किस विज्ञान को ‘केंद्रीय विज्ञान’ कहा जाता है ?रसायन विज्ञान
93‘वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात किया जाता हैं ?जल के प्रवाह की दर
94सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई पढ़ता है ?प्रकीर्णन
95मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है ?20 हर्ट्स से 20,000 हट्स तक
96पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किस में किया जाता है ?उर्वरक
97चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, किसके कारण होता है ?पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
98घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?समान्तर (Parallel) क्रम में
99हेपिटाइटिस-B वायरस किस प्रमुख रोग के लिए जिम्मेवार होता है ?पीलिया
100पानी की स्थायी कठोरता को जोड़ने से दूर किया जा सकता है ?सोडियम कार्बोनेट
101यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा ?12 घण्टे का
102‘लोहे में जंग’ लगना कहलाता है ?रासायनिक क्रिया
103चेचक के टीके की खोज किसने की थी ?बडवई जेना ने
104 विधुत बल्ब में सामान्यतः भरी जाने वाली गैस कौन सी है ?नाइट्रोजन
105यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड की स्थति क्या होगी ?पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा
106विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किस चीज का बना होता है ?टंगस्टन
107प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?लगभग 90 कैलोरी
108वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम होता है ?सोडियम कार्बोनेट
109उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए ? स्प्रिंग घड़ी
110केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण होता है ?संवहन (Convection) का
111मनुष्य के रक्त में लाल रंग का कारण क्या होता है ?हीमोग्लोबिन (Haemo-globin)
112क्लोरोफिल एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला केलेट यौगिक है जिसमें केंद्रीय धातु है ?मैग्नीशियम
113दाब का मात्रक क्या होता है ?पास्कल
114एस. आई. में बल का मात्रक क्या होता है ?न्यूटन
115वयस्क मनुष्य में हदय चक्र (CardiacCycle) का समय कितना होता है ?0.8 सेकण्ड
117किसका प्रयोग पेंसिल में किया जाता है ?ग्रेफाइट
118खाना पकाने का बर्तन कैसा होना चाहिए ?उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
119वायु क्या है ?अनेक गैसों का मिश्रण
120मूत्र का पीला रंग किस कारण से हो जाता है ?रोकोम (Urochrome)के कारण से
121हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण पीतल हवा में फीका पड़ जाता है?हाइड्रोजन सल्फाइड
122झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप होता है ?बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question | bihar gk in hindiबढ़ जाता है
123यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?डायनमो
124चन्द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है ?प्रकाश का प्रकीर्णन
125कौन सी एक अधातु है जो कमरे के तापमान पर तरल रहती है ?ब्रोमीन
126केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक कितना होता है ? -0° K
127यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो क्या होगा ?उसके भार में कमी आएगी
128पानी का अधिकतम घनत्व किस ताप पर होता है ? 4°C पर
129ध्वनि के आयाम को मापने की इकाई को क्या कहते है ?डेसिबल
130बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?ग्रीक
131बिल्ली को रात में अधिक क्यो दिखाई देता है ?पुतली की विशेष बनावट की वजह से
132मैनोमीटर से क्या नापते हैं ?गैसों का दाब
133पेट्रोलियम आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का उपयोग किया जाता है ?पाउडर प्रकार
134क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम होता है ?रेडियोएक्टिव धर्मिता
135 ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु की होती है ?चाँदी
136पानी में हवा का बलबुला किस प्रकार के लेंस की भांति कार्य करता है ?अवतल लेंस की तरह
137किसे सामान्यतः ‘पॉलियामाइड’ कहा जाता है ?नायलॉन
138किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है ?बैगनी की
139गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
140‘इलेक्ट्रॉन-वोल्ट’ किस भौतिक राशि का मात्रक होता है ?ऊर्जा का
141एपॉक्सी रेजिन का उपयोग किसके रूप में किया जाता है ?GK history, Indian History Gk Trick : भारतीय इतिहास चिपकने वाला
142कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप कैसा होगा ?बढ़ जायेगा
143केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाया जाता हैं ?लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
144गतिमान आवेश उत्पन्न करता है ?चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र दोनों
145कपड़े और बर्तन साफ ​​करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिटर्जेंट में  क्या होता हैं ?सल्फोनेट्स
146इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?सात रंग
147‘बायो गैस’ का मुख्य अवयव होता है ?मीथेन
148किसी तारे का रंग किसका परिचायक होता है ?तारे के ताप का
149लकड़ी किसके निर्माण के लिए मुख्य कच्चा माल होता है ?पेपर
150कौन सा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?सोडियम
151जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
152दूध का pH का मान कितना होता है ?6.6
153रेयान रासायनिक रूप से हैसेल्युलोज
154रिक्टर स्केल किसके नापने में प्रयोग होता है ?भूकम्प की तीव्रता
155नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
156मनुष्य के शरीर में पित्त कहाँ बनता है ओर कहाँ इकट्ठा होता है ?पित्त
157ऑप्टिक फाइबर मुख्य रूप से  किसके लिए उपयोग किया जाता है ?संचार
158आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

Vdo kaise bane, ग्राम विकास अधिकारी बनने की सम्पूर्ण जानकारी 2023 Vdo kaise bane,

वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
159सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?कार्बन डाइऑक्साइड
160टमाटर का रंग लाल क्यों हो जाता है ?क्रोमोप्लास्ट के कारण
161साबुन क्या हैं ?भारी फैटी एसिड के सोडियम या पोटेशियम लवण
162सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?जलाकर
163साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या होता है ?सोडियम क्लोराइड
164पारिस्थितिकी (Ecology) से सम्बन्धित होता है ?जीव व पर्यावरण के सह-सम्बन्धों से
165वल्केनाइजेशन में, प्राकृतिक रबर को किसके साथ गर्म किया जाता है ?सल्फर
166एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?बॉक्साइट
167लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, किस कारण से ?घर्षण बल
168भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई ?जून 1972
169काँच को गहरा नीला रंग किसकी उपस्थिति से प्रदान करता है ?कोबाल्ट ऑक्साइड
170घरों में विधुत संयंत्र जोड़े जाते हैं ?पैरेलल आर्डर में
171संगमरमर (Marble) किसका रूप होता है ?चूना पत्थर (Lime Stone)
172सर्वप्रथम कृत्रिम गर्भाधान भारत में कब प्रारम्भ किया गया था ?सन् 1942
173कागज का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?लकड़ी, कैल्शियम, हाइड्रोजन सल्फाइट और राल
174केतली में पानी का गर्म होना किसका उदाहरण है ?संवहन (Convection) का
175शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है ?क्लोरीन
176पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?तना से
177लेंस और प्रिज्म बनाने में किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है ?फ्लिंट ग्लास
178ध्वनि की गति सर्वाधिक कहा पर होती है ?जल में
179लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक क्या होता है ?ऑक्सीजन
180कृत्रिम उपग्रह में ऊर्जा का प्रोत क्या होता है ?सौर बैटरी
181कौन सा पेट्रोलियम मोम है ?पैराफिन मोम
182लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?काला
183कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी हो जाती है ?प्रोटीन
184फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते है ?पथिलीन (Ethylene)
185सीमेंट क्लिंकर में जिप्सम मिलाया जाता है ?सीमेंट के जमने की दर कम करने के लिए
186डायनुमो का क्या कार्य है ?यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
187रोबोट (Robot) क्या है ?मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
188सूर्य से तीसरा ग्रह कौन सा है ?पृथ्वी
189विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
190दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?अनन्त
191जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?ऊपर उठ जाता है
192पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्न कारण से आता है ?घर्षण बल के कारण
193पक्षियों की पूंछ उनके किस काम आती है ?हवा में उड़ते समय सन्तुलन बनाए रखने के लिए
194मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

Best history gk question in hindi 2023-GK Questions: महत्पूर्ण इतिहास नोट्स डाउनलोड pdf इतिहास सामान्य ज्ञान 500+ Important History Question Answer PDF 

घनत्व
195कोशिका का ऊर्जा घर किसे कहते है ?माइटोकॉण्डिया को
196अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?फर्मी ने
197जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?नीला
198तारा बनने की प्रक्रिया का प्रारम्भ किन गैसों से होता है ?हाइड्रोजन व हीलियम से
199 मैक नम्बर से सम्बन्धित है ?हवाई जहाज की गति से
200मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?लैक्टिक अम्ल

 

ये भी पढे।

bihar general knowledge in hindi

200+ Important Gk Questions In Marathi with Answer

क्रिकेट खेल से संबंधित प्रश्न | BEST CRICKET RELATED QUESTIONS | CRICKET IMP GK IN HINDI

आशा करते है, कि आपको मेरा gk questions in hindi science पसन्द आया होगा, यदि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परीक्षा हेतु नोट्स/पी0डी0एफ0 चाहिए, तो आप हमें, कमेण्ट करे, सभी विषयो की पी0डी0एफ0 (Email) के माध्यम से उपलब्ध करा दी जायेगी, या फिर आप कमेण्ट में अपना ब्हाट्सएप नम्बर शेयर करे, आपको पी0डी0एफ0 उपपलब्ध करा दिया जायेगा।