ccc online test 30 question with answer

आज प्रत्येक परीक्षा में CCC कम्प्यूटर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है, जिसके लिए परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडती है, इसी क्रम में आज हम लेकर आये है, कम्प्यूटर की सीरिज जिससे आपको आगामी CCC परीक्षा में बहुत अधिक मदद मिलेगी।

ccc online test 30 question with answer

CCC Online Test in Hindi 30 Question

Sr. No.QuestionAnswer
1कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था ?वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
2DOS में फोल्डर को क्या कहा जाता है ?निर्देशिका
3डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का अर्थ क्या है ?वर्ल्ड वाइड वेब
4आप फाइल को किसमें स्टोर कर सकते है ?फोल्डर
5कौन सा सबसे पहला कंप्यूटर था ?एनियाक
6किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन को कौन तैयार करते है ?शाॅटकट आइकन
7CPU की फ़ुल फॉर्म क्या होती है ?सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
8उस स्थान को आप देखते है बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है वह कहलाता है ?डेक्सटाॅप
9स्पीडोमीटर कंप्यूटर का एक उदाहरण क्या है ?एनालॉग
10किसके लिए वर्डप्रेस, टाइपपैड और अभिव्यक्ति इंजन सभी का उपयोग किया जा सकता है ?ब्लोगिंग
11किस पर विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए क्लिक करते है ?कन्ट्रोल पेनल
12फोरट्रान से क्या मतलब है ?फॉर्मूला ट्रांसलेशन
13क्या कंप्यूटर को उसके घटकों का उपयोग करने का तरीका बताता है ?आॅपरेटिंग सिस्टम
14विंडोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है जो की आपको ग्राफिक्स बनाने और सम्पादित करने की अनुमति देता है ?पेन्ट
15रन टाइम पर लाइन दर लाइन प्रोग्राम का अनुवाद और निष्पादन करता है उसको क्या कहते है ?इंटरप्रेटर
16कंप्यूटर मॉनीटर द्वारा प्रदर्शित आउटपुट को क्या कहते है ?साॅफ्ट काॅपी
17विंडोज 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए कौन सी बटन को दबाया जाता करते है ?विंडोज की
18एम आई सी आर का मतलब क्या है ?मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन
19किस बटन पर क्लिक करने से जिससे आप पाठ के चयन की प्रतिलिपि बनाना चाहते है उसको क्या कहते है?कॉपी
20किसमें मॉनिटर का रिफ्रेश रेट मापा जाता है ?हेटर्स

CCC Online Test 30 Questions

ccc online test 30 question with answer

21विंडोज के किस परिवार से विंडोज 10 का संबंध है ?विंडोज एन टी
22कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने को ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या कहा जाता है ?बूटिंग
23एम सी आई सी से क्या तात्पर्य है ?मीडियम स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट
24एक्सेल में पेज नंबर कहाँ पर डाल सकते हैं ?हेडर और फुटर
25बीसीडी से क्या तात्पर्य है ?बाइनरी कोडेड डिसिमल
26किसी संगठन के अनन्य उपयोग के लिए किसका क्लाउड बुनियादी ढांचे का संचालन किया जाता है ?प्राइवेट
27कौन सा बार विन्डोज एप्लीकेशन में टाइटल बार के ठीक नीचे होता है ?मेनू बार
28विन्डोज 7 में मैथ इनपुट पेनल कहाँ पर होता है ?Accessories
29खुद को पुनरू उत्पन्न करने के लिए किस प्रकार का वायरस कंप्यूटर होस्ट का उपयोग करता है ?वर्म
30किस रूप में नेट पर किसी संसाधन का पता जाना जाता है ?यू आर एल
31एस एम पी एस का पूरा नाम क्या है ?सर्विश मेक पावर शोप
32कहाँ पर सी0पी0यू0 और मेमोरी स्थित होती हैं ?मदरबोर्ड
33किस स्केनर का प्रयोग बैंको में को रीड करने के लिए होता है ?एम आई सी आर
34एक वेबपेज से दूसरे वेबपेज पर जाना क्या कहलाता है ?ब्राउजिंग
35सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा कम्प्यूटर कौन सा है ?सुपर कम्प्यूटर
36कंप्यूटर विज्ञान के जनक किसको कहा जाता हैं ?चार्ल्स बैबेज
37डी एफ सी की फुलफार्म क्या है ?डिजिटल वित्तीय सेवा
38किस संस्था द्वारा भारत में विकसित परम कम्प्यूटर का विकास किया गया था ?सी-डैक
39किसका उपयोग करके पहले कंप्यूटरों को प्रोग्राम किया गया था ?मशीनी भाषा
40अपरकेस और लोअरकेस में कौन सा बटन अक्षर और प्रतीकों को संख्या बनाता है ?शिफ्ट
41एक माउस ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक किसका उदाहरण हैं ?उपकरणों की ओर इशारा करते हुए

ccc online test 30 question with answer

CCC Test Questions In Hindi

42सर्वाधिक अधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन सा है ?लेजर प्रिंटर
43किससे एक मॉडेम जुड़ा होता है ?टेलीफोन लाइन
44कौन-सी की दूसरी की के साथ में प्रयुक्त किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए उपयोग की जाती है ?कंट्रोल
45पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की स्विचिंग डिवाइस को क्या कहते है ?वीएलएसआई
46प्रोटोकॉल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग कौन करता है ?वीओआईपी
47एक मेगाबाइट में कंप्यूटर की भाषा में कितने बाईट होते है ?10, 48,576
48किसकी गति को मापने के लिए यूनिट केआईपीएस का उपयोग किया जाता है ?प्रोसेसर
49डेज़ी व्हील प्रिंटर के लिए एक और शब्द क्या है ?गोल्फ की गेंद प्रिंटर
50पहला वेब ब्राउज़र क्या है ?मौज़ेक
51एक कम्युनिकेशन चैनल पर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल की कॉपी ले जाने को क्या कहते है ?फाइल ट्रांसफर
52किसी दस्तावेज़ में परिवर्तन करने को क्या कहा जाता है ?संपादन
53किसका का संक्षिप्त रूप कोबोल है ?कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज
54किसकी सहायता से ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में इनपुट करते है ?स्कैनर
55किस कार्ड का प्रयोग कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है ?साउण्ड कार्ड
56कंप्यूटर में जाने वाला डेटा को क्या कहते है ?इनपुट
57उसे क्या कहा जाता है जिसमें प्रत्येक नंबर सिस्टम का एक आधार होता है?रेडिक्स
58ए बिट का क्या अर्थ है ?बाइनरी डिजिट
59आईपीवी 4 पते में कितने बिट्स होते हैं ?32 बिट
60कौन सा डिवाइस आउटपुट डिवाइस है ?मोनिटर
61ऍम एस वर्ड में जब आप एक नया रिक्त दस्तावेज़ खोलते हैं तो डिफ़ॉल्ट दस्तावेज़ के नाम क्या होता है ?दस्तावेज़ 1
62कोमल का क्या अर्थ है ?कॉमन एल्गोरिदमिक लैंग्वेज
63पैन कार्ड का पूर्ण रूप क्या है ?स्थायी खाता संख्या
64क्या कंप्यूटर द्वारा निर्मित परिणाम है ?आउटपुट

 

CCC online test 30 questions

65सेव-एज़ बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए फंक्शन की क्या है ?एफ 12
66मनुष्य और अन्य जानवरों द्वारा प्रदर्शित की गई बुद्धिमत्ता को कहा जाता है ?प्राकृतिक बुद्धि
67आईबीएम का पूरा नाम क्या है ?इंटरनेशनल बिज़नेस सिस्टम
68हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल किसमें पहुँच जाती है ?रिसाइकिल बिन
69त्रुटि सुधार को प्रोग्राम में क्या कहते हैं ?डिबगिंग
70मापने और गिनने दोनों को मिलाने वाले कंप्यूटर को क्या कहते है ?हाइब्रिड कंप्यूटर
71कहाँ पर कंप्यूटर में डिस्क रखी जाती है ?डिस्कड्राइव में
72कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि का माना जाता है ?कृत्रिम
73विंडोज विस्टा के बाद कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है ?विंडोज-7
74कंप्यूटर तथा मानव-मन में किसकी गति अधिक होती है ?मानव-मन
75मुख्य कितने भाग प्रोसेसर के होते हैं ?तीन
76कम्प्यूटर के किस भाग का उत्तर गणना और तुलना के लिए प्रयोग में किया जाता है ?वेल्यू
77कौन सा सिस्टम साॅफ्टवेयर होता है ?विडोंज 7
78किसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है ?सी0पी0यू0
79उस साॅफ्टवेयर क्या कहते है जो अंतिम उपयोगकर्ताओं द्वारा अक्सर उपयोग किए जाते है ?एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
80उसको प्रक्रिया को क्या कहते है जिसमें जब बहुत से कार्य कंप्यूटर को दिए जाते है और उसका प्रोसेस एक एक करके होता है ?समय साझाकरण मोड
81ई0डी0पी0 की फ़ुल फॉर्म क्या है?इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
82निम्न स्तरीय भाषाओं के रूप में वर्गीकृत कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाओं को या गया है ?असेंबली लैंग्वेज
83एफ 5 का लिब्रेओफ्फिस में क्या कार्य होता है ?साइड बाद
84किसके द्वारा संचालित सिस्टम डेट व सिस्टम टाइम कंप्यूटर में होते है ?आंतरिक घड़ी
85कंप्यूटर माउस के जनक का नाम क्या है ?डगलस एंजेलबार्ट
86विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद के लिए किस पर क्लिक करते है ?हेल्प एंड सपोर्ट

ccc online test 30 question with answer

Online Tests for CCC TEST
87किसे कंप्यूटर में सूचना कहा जाता है ?एकत्रित किये हुए डेटा को
88कंप्यूटर प्रक्रिया का मूल लक्ष्य डेटा को किसमें में परिवर्तित करना है।जानकारी
89उसे क्या कहते है जो कंप्यूटर की भाषा जो 0 और 1 संख्याओं की मदद से लिखी जाती है ?मशीन लैंग्वेज
90एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता की माप की इकाई को क्या कहते है ?डॉट प्रति वर्ग इंच
91प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और चौड़ाई को किससे प्रदर्शित किया जाता है ?फॉण्ट साइज़
92आईएसपी का मतलब क्या है ?इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
93कीबोर्ड के जिन बटनों पर तीर/ ऐरो का निशान होता है उन्हें क्या कहा जाता है ?नेविगेशन कुंजियाँ
94एम ए एन का फुल फॉर्म बताइये ?मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
95कौन से बटन टाइटल बार पर उपलब्ध होते है , सिवाय ?स्टार्ट बटन
96दूसरा नाम प्रोग्राम्ड चिप का क्या है ?एलएसआईसी
97एक सामान्य सीडी-रोम आमतौर पर कितना डेटा तक स्टोर कर सकता है ?680 एमबी
98क्या डीएमए का मतलब होता है ?डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस
99एक कंप्यूटर को आॅन ( चालू ) करने की प्रक्रिया क्या कहा जाता है ?बूटिंग
100स्क्रीन के सबसे निचले भाग पर आप जो एक लम्बा सा बार देखते है वह क्या कहलाता है ?टास्क बार
101इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?सी0पी0यू0
102डी ओ एस का अर्थ क्या मतलब है ?डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
103किसका का उपयोग बड़े व जटिल टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को तैयार करने और फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है ?लिबरा आफिस राइटर
104जॉयस्टिक का प्रयोग कंप्यूटर में मुख्य रूप से किस लिए किया जाता है ?प्यूटर गेमिंग
105कौन पूरे प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है ?कंपाइलर
CCC Online Test For NIELIT CCC Exam 2024
106किस बड़े ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उपयोग स्वचालित संगठनों में करते हैं ?बैच प्रोसेसिंग
107ईईपीरोम का अर्थ क्या है ?इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
108कौन सी स्टोरेज डिवाइस अधिकतम आंकड़ों को संग्रहित करके रखती हैं ?बी डी
109रैम की फ़ुल फॉर्म बताइये ?रैंडम एक्सेस मेमोरी
110फोल्डर को किस नाम कह सकते हैं ?डायरेक्टरी
111लिनक्स क्या है ?ओएस
112कौन सी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है ?विन्डो
113कंप्यूटर की कौन इनपुट डिवाइस नही है ?स्पीकर
114रोम की फ़ुल फॉर्म बताइये ?रीड ओन्ली मेमोरी
115किस तरह के इंटरफ़ेस पर विंडोज आधारित है ?ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
116माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे क्या कहते है ?माइक्रोचिप
117पर्सनल कंप्यूटर के जनक का नाम क्या है ?एडवर्ड रॉबर्ट
118लेन किसके लिये प्रयुक्त होता है ?स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
119किस वर्ष दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर विकसित किए गए थे ?1956-65 के दौरान
120कौन सा कंप्यूटर का सबसे मूलभुत प्रोग्राम है ?ऑपरेटिंग सिस्टम
121पासवर्ड चुराने के अपराध को क्या कहते हैं ?स्पूफिंग
122आपके कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में कौन मदद करता है ?विंडोज फायरवाल
123टेक्स्ट फाइल देखने और एडिट करने के लिए किसका प्रयोग होता है ?नोटपैड
124कौन-सी कंप्यूटर की भाषा नहीं है ?सुमात्रा
125कंप्यूटर की किस मेमोरी को रैम से अक्सर प्रयोग की जाने वाली सुचना को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?कैश मेमोरी
126किस वर्ष माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना हुई थी ?1975
127कोबोल से क्या तात्पर्य है ?कंप्यूटर भाषा
128आई0सी0 चिप्स कंप्यूटर में उपयोग होने वाली किससे बनी होती है ?सिलकोन
129विंडोज में एक पावर-सेविंग की अवस्था क्या है ?स्लिप
130नेटवर्क पर उपकरणों की ज्यामितीय व्यवस्था को क्या कहा जाता है ?टोपोलॉजी
131कोड की स्क्रैम्बलिंग को क्या कहा कहते है ?इनकोडिंग

CCC Mock Test 30 Hindi

132किसके द्वारा सिस्टम डेट व सिस्टम टाइम कंप्यूटर में संचालित होते है ?आंतरिकघड़ी
133सूचक युक्ति कौन सी एक है ?माउस
134किस प्रकार के कंप्यूटर में डेटा को असतत संकेतों के रूप में किसको दर्शाया जाता है ?डिजिटल कम्प्यूटर
135एचटीटीपी की परिभाषा बताइये ?हाइपरटेक्स्ट परहस्त शिष्टाचार
136जब कंप्यूटर चालू होता है, तो बूटिंग प्रक्रिया क्या करती है ?पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
137पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की स्विचिंग डिवाइस को क्या कहते है ?वीएलएसआई
138मुख्य घटक प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का क्या था ?वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
139प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहा जाता हैं ?प्रोसेस
140सी पी यू का मुख्य घटक क्या है ?कंट्रोल यूनिट, मेमोरी, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
141कहाँ पर विंडोज 7 में गणित इनपुट पैनल स्थित होता है ?सामान
142कीबोर्ड पर कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग विंडोज 7 को शट डाउन करने के लिए करते है ?ऑल्ट प्लस एफ 4
143कौन सी की विन्डोज 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए प्रेस करते है ?विन्डोज की
144एसएमपीएस का पूरा नाम क्या है ?स्विच्ड मोड पावर सप्लाई
145इंटरफ़ेस पर विंडोज किस तरह आधारित है ?ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
146किस स्कैनर का प्रयोग बैंको में को रीड करने के लिए होता है ?एमआईसीआर
147किस का प्रयोग विन्डोज 7 में टास्क बार को स्वतरू छिपाने के लिए करते है ?टास्कबार को ऑटो – हाइड कर दो
148कौन सी की दूसरी की के साथ में किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए प्रयुक्त की जाती है ?कन्ट्रोल
149किसका उपयोग करके हम टेक्स्ट में मूव कर सकते है ?माउस
150कौन सी एक फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम है ?विनजिप
151एफ12 फ़ंक्शन कुंजी का इस्तेमाल किस लिए करते हैंसेव एज
152ओपन सोर्स की श्रेणी में कौन सा नहीं आता है ?विंडोज

CCC Online Test 30 Question In Hindi

153मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?उबंटू
154किसी फीचर को ऑन या ऑफ करने वाली जैसे. केप्स लाॅक जैसी की-बोर्ड की ’की’ को क्या कहा जाता है ?स्पेशल की
155डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए का तैयार करते है ?शॉर्टकट आइकन
156लिब्रेओफ्फिस में एफ 5 का क्या कार्य है ?साइड बार
157एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप फाइल को स्टोर कर सकते है उसको क्या कहते है ?फोल्डर
158प्रत्येक अदृश्य चापनुमा खंड में विभक्त होता है उसको क्या कहते है ?ट्रैक, सेक्टर
159कौन सा बिकल्प विन्डो 7 के ऐसेसरिज में नहीं होता है ?आई ई ( इंटरनेट एक्सप्लोरर )
160’डीवीडी’ का पूरा नाम क्या है ?डिजिटल वीडियो डिस्क
161किसके द्वारा सिस्टम डेट व सिस्टम टाइम कंप्यूटर में संचालित होते है ?आंतरिक घड़ी
162उसको क्या कहा जाता है जब बहुत से कार्य कंप्यूटर को दिए जाते है और उसका प्रोसेस एक एक करके होता है ?बैच प्रोसेसिंग मोड
163प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और चौड़ाई को किससे प्रदर्शित करता है ?फॉण्ट साइज़
164कौन पॉइंटिंग डिवाइस है ?माउस
165किसकी सहायता से युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ो को टेलीफोन के माध्यम से बायनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है ?माॅडेम
166वह योग्यता क्या कहलाती है जिसमें ऑपरेटिंग प्रणाली जब एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर कार्य करता है ?मल्टी टास्किंग
167कम्प्यूटर पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए कौन सी की दबानी पड़ती है ?स्पेस बार
168कौन सा कंप्यूटर का सबसे मूलभुत प्रोग्राम है ?ऑपरेटिंग सिस्टम
169आपके कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में मदद कौन करता है ?विंडोज फायरवाल
170यूजर के बारे में सूचना संग्रहित करने वाली फाइलें को क्या कहते है ?कूकीज
171किस संस्था द्वारा भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास किया गया था ?सी-डैक
172किस कार्ड का प्रयोग कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है ?साउण्ड कार्ड
173कंप्यूटर में डिस्क कहाँ पर रखी जाती है ?डिस्क ड्राइव में
174विंडोज विस्टा के बाद कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है ?विंडोज-7
175विंडोज 7 हाल ही में खोला गया आइटम को किस सूची द्वारा दिखाया गया है ?जम्प लिस्ट

ccc online test 30 question with answer

1000 malyalam gk question and answer pdf                                                                             malayalam gk questions and answers pdf

karnataka gk questions in kannada                                                                                             haryana gk 1500 questions pdf

gk gs hindi question and answer                                                                                                 MARATHI QUESTION

10000 gk question in hindi                                                                                                           rajasthan gk in hindi question

gk questions in bengali pdf                                                                                                          ADHUNIK BHARAT