सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में भारत के विभिन्न राज्यो से प्रश्न किये जाते रहे है, आज हमारे पेज पर राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान एवं अन्य राज्यों में में होने वाले विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न जो भविश्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुत अधिक काम आयेगे।
यदि आप लोगो के द्वारा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे – आई0ए0एस0, पी0सी0एस0, एस0एस0सी0, राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षा सरकारी अथवा गैर सरकारी परीक्षा की तैयार की जा रही है
आप राजस्थान जी0के0 का महत्वपर्ण प्रश्नो की तैयार हेतु हमारे पेज का अवश्य पढे, हम आपको सभी विषयो के नोट्स उपलब्ध कराते रहेगे। चलिए शुरूआत करते है,Rajasthan GK in Hindi राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान
Rajasthan gk Question
- मक्का के लिए कौन.सी मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है ।
दोमट मृदा - सन 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई है।
कैप्टन मोंक मेसन - जरगा पर्वत किस जिले में है ।
उदयपुर। - राजस्थान का भीष्मश् कहा जाता है
कूवंर चूडा को। - आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था।
राजपूताना - बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है
बुलई मृदा - राणा प्रताप के वफादार घोड़े का नाम था।
चेकत - राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं।
कर्नल टॉड - मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है।
हल्की बलुई। - राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश भू.गर्भिक दृष्टि से किस प्राचीन भू.खण्ड का भाग है।
उत्टथिस सागर
Rajasthan gk Question
Best 1000+ Computer gk in hindi pdf
11.राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र.पाषाण संस्कृति है।
आहड़ संस्कृति और कालीबंगा संस्कृति।
12.दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है।
गंगानगर
13.राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई है।
826कि0मी0
14.राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता।
गणेश्वर।
15.मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन.सी फसल होती है।
कपास और मक्का।
16.राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है।
342239 वर्ग किमी०
17.राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता कौन थे।
जॉर्ज तामर।
18.भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता क्या होती है ।
फॉस्फेट।
19.हुरड़ा सम्मेलन का नेतृत्व किसके नेतृत्व में किया गया है।
मेवाड़ नरेश जगत सिंह।
20 अशोक का भाब्रू.बैराट लघु शिलालेख संबोधित किया जाता है।
पुरोहितों को
Rajasthan gk Question
21 किस स्थल से कुंडध्हल रेखा के अवशेष कहाॅ मिले है।
कालीबंगा
22.राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार हुआ है।
दक्षिण पूर्व
23.मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन.सी फसल प्राप्त होती है।
कपास और मक्का।
24.राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजाए जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ।
विराट ।
25.अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है।
सेर।
26.भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता होती है ।
फास्फेट।
27.राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है।
बागौर।
28. सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है।
अरावली।
29.राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में किसका क्षेत्र सर्वाधिक है।
रेतेली मृदा।
30.किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया था।
हुण
Rajasthan gk Question
31.राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है।
तीरंगदाजी
32.जोधपुर नगर का संस्थापक कौन है।
रावजोधा
33.राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर बना है।
चम्बल नदी पर ।
34.राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का किसने किया।
जयपुर में।
35.भोज परमार की रचना श्सररांगण सूत्रधारश् किस विषय से संबंधित है ।
स्थापत्य शास्त्र से।
36.अजमेर जिले में बहने वाली नदी क्या नाम है।
बनास।
37.राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है।
अजमेर तथा आबू
38.मेवाड़ के इतिहास में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने वाला था।
बप्पा रावल
39-राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है।
सांभर
40.वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री का क्या नाम था।
हीरालाल शास्त्री।
gk question rajasthan in hindi
- भक्ति रस कवयित्री मीराबाई किसकी पत्नी थी।
एक राजपूत शासक की पत्नी - कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है।
मेंज - राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक थे।
हरविलास शारदा - प्राचीन काल में राजस्थान कौन.सी नदी प्रवाहित रहती थी।
सरस्वती। - पत्रकारिता के भीष्म पितामह थे।
पंण् झाबरमल शर्मा - किसने जयपुर नगर की 1727 में स्थापना की है।
सवाई जयसिंह । - पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ।
व्यास - राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुईघ्
नसीराबाद छावनी - अबुल फजलश् किसे कहा जाता है ।
मुहणोत नैणसी - नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है ।
सिरोही
rajasthan current gk questions with answers in hindi
Best Rajasthan gk Question
51.कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना है।
19
52.राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है।
टाॅक।
53.आना सागर झील किस जिले में है।
1919
54.पन्ना धाय ने अपने पुत्र का बलिदान कर किसकी जान थी।
उदय सिंह।
55.राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है वह है।
पंचपद्रा।
https://alltypegk.com/gk-questions-in-marathi
56.मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई है।
उत्तररू माणिक्य लाल वर्मा
57.प्रतिहार वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था।
मिहिर भोज
58.राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है।
जयसमंद
59.वीर भगत समाज किसने स्थापित कियाहै।
विजय सिंह पार्थक।
60-चौहान वंश के रणथंभौर शाखा का संस्थापक कौन है।
गोविंदराज।
61.राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन.सी है ।
पुष्कर।
62.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे
जैसलमेर
63. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला है ।
कोटा।
64.सूकड़ी नदी के बहाव वाला जिला नहीं है।
जोधपुर
65.लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था।
करौली
66.राजस्थान में सबसे कम जनघनत्व वाला जिला है ।
जैसलमेर।
67.नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है।
फतेह सागर।
68.1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई।
जयसमंद
69.बकरी विकास केंद्र कहाँ कहाँ है
वीकानेर
70. माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ।
आमेर।
Best 100+rajasthan gk question
71.राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम शुरू हुआ था ।
सन् 1977 से 78
- निम्नलिखित में से मीठे पानी की झील है ।
नवलखा। - नवलखा सागर झील किस जिले में है ।
बूंदी। - भारत का कितना: ऊंट केवल राजस्थान में पाया जाता है।
65 प्रतिश - नागौर जिले से संबंधित नदी है ।
हरसो। - महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है ।
कुभंलगढ। - सुमेरपुर नगर किस नदी के किनारे बसा है।
जंवाई - राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान है
माउण्ट आबू - जैसलमेर जिले में बहने वाली नदी है
कांकणी। - राजस्थान का राजकीय पक्षी है ।
गोडावण
bihar general knowledge in hindi
- हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ।
घग्घर।
- .राजस्थान का राजकीय खेल है।
हाॅकी। - बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है।
सोम। - राजस्थान का राजकीय भाषा है।
हिन्दी। - भाखड़ा.नांगल बांध से सबसे अधिक सिंचाई होती है।
श्रीगंगानगर - कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं ।
पाना। - सोम.कमला.अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है।
डूगरपुर। - राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब लगता है।
चैत्र कृष्ण 8 - सिद्धमुख नोहर परियोजना भारत के किस राज्य में है।
राजस्थान - तारागढ़ का निर्माण कब कराया है।
अजयदेव
alltypegk.com/uttarakhand-gk-pdf
91.राजस्थान के किस जिले में गुड़गाँव नहर से सिंचाई होती है ।
भरतपुर
92.राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौन.सा है ।
चूरू।
93.अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ।
जैसलमेर।
rajasthan gk question
- विलास सिंचाई योजना संबंधित है। कोटा जिले से
- इंदिरा गाँधी नहर का प्रारम्भ कब हुआ ।
31 मार्च 1958 - राजस्थान का वह नगर जहाँ हवाई अड्डा नहीं है ।
अजमेर। - इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिप्त नहरों की संख्या कितनी है ।
06 - राजस्थान का कौन.सा निर्माण उद्योग अधिक विकसित है।
कपड़ा - राजस्थान में पत्रकारिता का पितामह के नाम से जाने जाते हैं।
झबरलाल शर्मा - लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ।
खेजडी। - राजस्थान का राजकीय लोकनृत्य क्या है।
- घूमर
math formula chart in hidi pdf
Best history gk question in hindi
200+ Important Gk Questions In Marathi with Answer